दन्तेवाड़ा

चुनाव की सफलता में सभी का आभार - जिला निर्वाचन अधिकारी
08-Nov-2023 8:37 PM
चुनाव की सफलता में सभी का आभार - जिला  निर्वाचन अधिकारी

दंतेवाड़ा, 8 नवंबर।  जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने विधानसभा के तहत विधानसभा चुनाव में हुए मतदान को सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्विघ्न संपन्न हुए, मतदान को लेकर पुलिस तथा सुरक्षा बल के अधिकारियों-जवानों सहित इस चुनौतीपूर्ण कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, मतदान दलों, मीडिया प्रतिनिधियों और मतदाताओं के अलावा प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से अपनी सहभागिता निभाने वाले सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। 

उन्होंने इस बारे में सभी के आभार व्यक्त करते कहा है, कि शांतिपूर्ण ढंग से स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्विघ्न मतदान के पश्चात मतदान दलों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह सुनियोजित तरीके से काम किया। 

सुरक्षा बलों की रणनीतिक तैनाती और तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान दलों की सुरक्षित एवं सुगम वापसी सुनिश्चित हो सकी। इस दिशा में मतदान प्रक्रिया में लगे पुलिस एवं सुरक्षा बलों और मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा नोडल अधिकारियों आदि ने अहम भूमिका निभायी।   जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में पुन: सहयोग की अपेक्षा की है। 


अन्य पोस्ट