दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा में 68 फीसदी वोटिंग
08-Nov-2023 8:32 PM
दंतेवाड़ा में 68 फीसदी वोटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 8 नवंबर। विधानसभा चुनाव अंतर्गत दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र (88) के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। मतदाताओं ने उत्साह से वोट दिया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में मतदान में विगत वर्ष की तुलना में बेहतर मतदान दर्ज किया गया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के अंतिम आंकड़े बुधवार दोपहर को जारी किए गए हैं। इनमें दंतेवाड़ा विधानसभा हेतु लगभग 68 फ़ीसदी मतदान होने की जानकारी दी गई है। उक्त आंकड़े में बढ़ोतरी होने की  संभावना है। मतदान के दौरान महिला मतदाताओं ने बाजी मारी।पुरुष मतदाता महिला मतदाताओं के मुकाबले पीछे रहे।

अंतिम आंकड़े का इंतजार

जिला प्रशासन के अधिकारी स्ट्रांग रूम में अद्यतन जानकारी संग्रहित कर रहे हैं। जिस जिले में हुए मतदान के अंतिम आंकड़ा घोषित किया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार और चुनाव आयोग के तीनों प्रेक्षक डाईट परिसर में उक्त कार्य में जुटे हुए हैं। देर शाम तक जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हुए मतदान का अंतिम आंकड़ा घोषित किये जाने की संभावना है।


अन्य पोस्ट