दन्तेवाड़ा
वीवीपैट मशीन में तकनीकी खराबी, धीमे मतदान से मतदाताओं में नाराजगी
07-Nov-2023 9:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 7 नवंबर। विधानसभा चुनाव के दौरान कुआंकोंडा विकासखंड के हितावर गांव के मतदान केंद्र में वीवीपैट मशीन में तकनीकी खराबी आ गई इसके फलस्वरुप मतदान कर्मियों ने उक्त मशीन को विस्थापित किया। इस प्रक्रिया के फलस्वरूप मतदान निर्धारित समय से शुरू नहीं हो सका। मतदान की प्रक्रिया में विलंब हुआ।
धीमे मतदान से शाम तक मतदान
चितावर में मतदान कर्मियों पर धीमे मतदान का वायरो ने आरोप लगाया। जिससे वोटरों को देर तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। प्रबुद्ध वोटरों ने मतदान कर्मियों पर मतदान प्रक्रिया धीमी गति से संचालित कपरने का आरोप लगाया। इस शिथिलता के फलस्वरुप उक्त मतदान केंद्र में शाम तक मतदान जारी रहा। जिससे वोटरों को परेशानी हुई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


