दन्तेवाड़ा

प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने किया जनसंपर्क
05-Nov-2023 10:11 PM
प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 नवंबर।
  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया।

 रविवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं, युवा मोर्चा द्वारा नगर के वार्डों में जाकर घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। ओडिशा से भाजपा संगठन के अध्यक्ष चितरंजन प्रधान प्रचार के लिए बचेली पहुंचे और डोर-डोर जनसंपर्क करते चैतराम अटामी के पक्ष में वोट की अपील मतदाताओं से की।

चैतराम अटामी ने कहा कि इससे पहले भाजपा सरकार में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ। हम, श्रमिक किसान के कल्याण के लिए समर्पित रहे। 


अन्य पोस्ट