दन्तेवाड़ा

पांच गांवों के हजारों वोटर गांव में डालेंगे वोट
02-Nov-2023 10:11 PM
पांच गांवों के हजारों वोटर  गांव में डालेंगे वोट

 इंद्रावती नदी के पार है गांव 

 दंतेवाड़ा, 2 नवंबर । दंतेवाड़ा विधानसभा  (88)  हेतु होने वाले मतदान में इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में बदली हुई तस्वीर सामने आएगी। बारसूर थाना अंतर्गत इंद्रावती नदी के पार के पांच गांव ग्रामों के ग्रामीण अपने गांव में ही वोट डालेंगे।

पुलिस उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा गौरव राय नें जिले के अति संवेदनशील मतदान केद्रों का गुरुवार को संयुक्त रूप से जायजा लिया। पुलिस के आला अफसरों नें जानकारी में बताया कि जिले में पुलिस पकड़ बेहतर हुई है। नक्सल प्रभावित गांवों में भी पुलिस  नक्सलियों पर हावी है। इसके फलस्वरुप अति संवेदनशील क्षेत्र के कई गांव में मतदान केंद्रों को विस्थापित नहीं किया गया। इनमें इनमें छोटेकरका पाहुरनार, हितावाड़ा, हांदावाड़ा और चेरपाल गांव शामिल है। विगत विधानसभा चुनाव में उक्त गांवों में  मतदान केंद्र नहीं थे। जिससे ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलकर मतदान करना पड़ता था।इससे मतदान दर में गिरावट आती थी। 


अन्य पोस्ट