दन्तेवाड़ा

महिलाओं ने भरे सडक़ के गड्ढे
30-Oct-2023 8:37 PM
महिलाओं ने भरे सडक़ के गड्ढे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,  30 अक्टूबर।
लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा नागरिकों को  भुगतना पड़ता है। इसके फलस्वरूप नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञात हो कि विभाग द्वारा किरंदुल से दंतेवाड़ा तक सडक़ का नवीनीकरण कार्य कछुआ चाल से जारी है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले वहां वाहन चालकों को समस्या से जूझना पड़ता है। बारिश में जहां गड्ढों से परेशान होना पड़ता है,  वहीं सूखे मौसम में धूल से सराबोर हो जाते हैं।

कुम्हाररास में गायत्री नर्सिंग कॉलेज के सामने गांव की महिलाओं द्वारा सब्जियों की दुकान लगाई जाती है। दुकान के ठीक सामने मुख्य सडक़ में बड़ा गड्ढा हो गया था। जिससे उनको परेशानी हो रही थी। इस समस्या से निजात पाने दुकानदारों ने गिट्टी और रेत लाकर गड्ढे में डाल दिया।  महिला दुकानदार महंगा मेंगवती और सुखमती ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सडक़ से गुजरने वाले वाहनों के कारण उड़ती धूल से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

रोड वाले भर रहे गड्ढे - अभियंता 
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता शिव ठाकुर ने जानकारी में बताया कि रोड बनाने वाले गड्ढे भर रहे हैं।


अन्य पोस्ट