दन्तेवाड़ा
अफसरों-कर्मियों को दिलाई शपथ, होंगी कई स्पर्धाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 अक्टूबर। एनएमडीसी बचेली परियोजना में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। प्रशासनिक भवन के प्रागंण में उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक संजय बासु, अनुरक्षण व सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक पी रामय्यन, उपमहाप्रबंधक कार्मिक धर्मेंद्र आचार्य तथा सभी कार्यस्थलों में संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता के बारे में सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
इस सप्ताह के दौरान सतर्कता के प्रति और अधिक जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं निबंध, स्लोगन तथा पेास्टर प्रतियोगिताएॅ आयेजित होगी। गौरतलब है कि बचेली परियोजना में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक ‘भ्रष्टाचार का विरोध करे, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे’ विषय के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।


