दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 29 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए आर्दश आचार सहिंता लागू होने के दिनांक से ही भारत निर्वाचन आयोग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशन पर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार व पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.- 88 में संयुक्त रूप शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु एसएसटी की 08 टीम गठित कर जिले में अंतरराज्यीय/जिला, विकासखंड,तहसील व थाना स्तर के विभिन्न मार्गों व चौराहों पर आने-जाने वाले वाहन तथा व्यक्तियों पर सुक्ष्मता से कड़ाई के साथ निगरानी का काम कर रही है।
इसी क्रम में शनिवार को दोपहर 12 बजे निगरानी टीम द्वारा भांसी थाना के अंर्तगत तैनात एसएसटी की टीम के द्वारा चेक पोस्ट के पास वाहनों एवं व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी तभी दन्तेवाड़ा की ओर से आ रही पिकअप को रोककर तलाशी लेने पर वाहन में बैठे करण सागर जो पुरान मार्केट बचेली का रहने वाला है, के पास से 1 लाख 66 हजार नगदी बरामद किया गया।
उक्त रकम के संबंध में निगरानी दल के द्वारा करण सागर से पूछताछ कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहने पर कोई दस्तावेज टीम के समक्ष पेश नहीं कर पाने व संतोषजनक जवाब न देने पर नोडल अधिकारी के द्वारा उक्त रकम को जब्त कर लिया गया है।
नोडल अधिकारी ने बताया की एसएसटी की टीमें जिले भर में तैनात है चुनाव में किसी तरह की बाधा न हो, कोई ऐसी चीज जिले में न पहुंचे जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो। अवैध रूपय-पैसों का कोई हेर-फेर ना हो, इसलिए गंभीरता से निष्पक्ष चुनाव के लिये पूरी पुलिस और प्रशासन की टीम काम कर रही है, और इसी क्रम में आज यह कार्रवाई की गई है।


