दन्तेवाड़ा

तस्वीरें मिटाई, आंकड़े नहीं
28-Oct-2023 9:24 PM
तस्वीरें मिटाई, आंकड़े नहीं

शिकायत पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 28 अक्टूबर।
दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव अंतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। जिला प्रशासन द्वारा बैनर और पोस्ट से सत्ताधारी दल के मंत्रियों की फोटो मिटाई गई है, पर आंकड़े नही। 

जिला मुख्यालय में शासकीय भवनों की दीवानों पर दीवारों पर बिजली बिल हाफ संबंधी बैनर लगाए गए थे। इनमें फोटो को मिटाया गया, परंतु सत्ताधारी दल के बैनर से स्लोगन, नारों और आंकड़ों को नहीं मिटाया गया है। 

ज्ञात हो कि सियासी दोनों के दलों के पोस्टर और बैनर से नेताओं और मंत्रियों की फोटो, नारों और आंकड़ों को भी मिटाया जाना चाहिए, जिससे निष्पक्ष मतदान संभव हो सके।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर को जानकारी देने पर उन्होंने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सी विजिल पर की जा सकती है। इसका निराकरण 100 मिनट के भीतर किया जाता है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट