दन्तेवाड़ा

विधायक प्रत्याशियों ने दिखाई शून्य देयता
25-Oct-2023 2:51 PM
विधायक प्रत्याशियों ने दिखाई शून्य देयता

दन्तेवाड़ा, 25 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव अंतर्गत क्षेत्र (88) के अंतर्गत निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों द्वारा शपथ पत्र प्रारूप 26 के आईटम (3) क (पपप) में प्रस्तुत शासकीय देयों का प्रकाशन कर दिया गया है। इसमें निर्वाचन के लिये नामांकन दाखिल करने वाले 6 अभ्यर्थियों ने अपने शपथ पत्र में किसी भी प्रकार की सरकारी देयता शेष नहीं होने की जानकारी दी है। जिसके तहत केशव नेताम बहुजन समाज पार्टी,  चैतराम अटामी भारतीय जनता पार्टी,  छविंद्र कर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बल्लू राम भवानी आम आदमी पार्टी, बेला तेलाम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.), भीमसेन मांडवी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया तथा अमूलकर नाग निर्दलीय द्वारा अपने शपथ पत्र में विभिन्न सरकारी विभागों को सरकारी आवास, भाटक, विद्युत प्रभार, जल प्रभार, टेलीफोन प्रभार एवं अन्य तत्वों की आपूर्ति सहित अन्य सरकारी यातायात वायुयान या हेलीकॉप्टर तथा अन्य सरकारी देयता शून्य उल्लेखित किया गया है।
 


अन्य पोस्ट