दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 23 अक्टूबर । जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की अभिनव पहल नवगुरुकुल में नि:शुल्क 18 माह के आवासीय ‘‘सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स‘‘ के लिए ‘‘एडमिशन’’ पुन: शुरू हो चुका है, इस संबंध में चयनित छात्रों को आवास व भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।
ज्ञात हो कि योजना के तहत कोर्स पूरा करने के बाद प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को ‘‘जॉब’’ की सुनिश्चितता रहेगी। इच्छुक छात्र छात्राओ के लिए शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा-10वीं ड्राप आउट या 12 वीं पास आउट निर्धारित की गयी है। इस संबंध में ‘‘एडमिशन’’ की प्रक्रिया के अनुसार नवगुरुकुल में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले 10वीं स्तर तक की मूलभूत गणित का टेस्ट पास करना रहेगा और अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया जाएगा और इसी प्रदर्शन के आधार पर गुरुकुल में चयनित किया जायेगा।
इस प्रकार किसी कारण वश 10वीं अथवा 12वीं परीक्षा के बाद ड्रॉप आउट करने वाले छात्र छात्राओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।


