दन्तेवाड़ा

बीआरसी क्लब में शारदीय नवरात्र, आकर्षक पंडाल
21-Oct-2023 9:33 PM
बीआरसी क्लब में शारदीय नवरात्र, आकर्षक पंडाल

माँ कालरात्रि की हुई पूजा,  गरबा-डांडिया का आयोजन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 21 अक्टूबर। बचेली  रिक्रिएशन क्लब में  प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक श्री श्री नव दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवरात्रि पर्व का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। भव्य पूजा पंडाल एवं प्रतिदिन होने वाला गरबा का आयोजन भक्तों के आकर्षण का केंद बना हुआ है। शनिवार को मां के सातवें स्वरूप मां कालारात्रि की विधि-विधान से पूजा हुई।

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 45 वर्षों से समिति द्वारा पूजा आयोजित हो रही है। 

प्रतिदिन प्रात: एवं संध्या को आरती एवं पूजा अर्चना की जा रही है एवं प्रसाद वितरण किया जा रहा है। पूजा समिति अध्यक्ष ऐके बंसल, उपाध्यक्ष आरके गुप्ता, आनंद पाण्डेय, सचिव एसके केसरी, सहसचिव एन ईश्वर  राव, सदस्य नवीन रावत, केके दुबे, श्रीनिवास राव,  कीर्तन साहू एवं  समिति के अन्य सदस्य इस अयोजन को सफल बनाने में  सहयोग कर रहे हंै।


अन्य पोस्ट