दन्तेवाड़ा

आठ प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
21-Oct-2023 8:23 PM
आठ प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

दंतेवाड़ा, 21 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के विधानसभा निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिला करने के अंतिम दिन शक्रवार को 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर शिवनाथ बघेल को सुपुर्द किया।

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों में मासा राम कोड़ोपी पिता जोगा राम ग्राम पटेलपारा समेली तहसील कुआकोण्डा आम आदमी पार्टी, कलमूम महेन्द्र छबिन्द्र कर्मा पिता स्व. महेन्द्र कर्मा ग्राम मांझीपारा फरसपाल पो. फरसपाल तहसील गीदम इंडियन नेशनल कांग्रेस, भीमसेन मंडावी पिता पाण्डुराम मंडावी ग्राम कसापारा सूरनार तहसील कटेकल्याण निर्दलीय, चैतराम अटामी पिता बोसाराम अटामी ग्राम मंझारपारा कासोली तहसील गीदम भारतीय जनता पार्टी, अमुलकर नाग पिता रामचन्द्र नाग ग्राम बारसूर तहसील बारसूर निर्दलीय, बेला तेलाम पिता राजू तेलाम ग्राम बड़ेकमेली तहसील बड़े बचेली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे),  लखमा कोर्राम पिता गंगो कोर्राम ग्राम बड़े बचेली तहसील बड़े बचेली इंडिया प्रजा बंधु पार्टी तथा राजू कर्मा पिता स्व. भीमा कर्मा ग्राम नेरली पटेलपारा तहसील बड़े बचेली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) नें  को अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।


अन्य पोस्ट