दन्तेवाड़ा

अभ्यर्थी नामांकन दाखिला 20 तक
13-Oct-2023 9:07 PM
अभ्यर्थी नामांकन  दाखिला 20 तक

दन्तेवाड़ा, 13 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव अंतर्गत विधायक पद हेतु अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिला की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक निर्धारित है। उक्त नियत अवधि के दौरान प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्टर न्यायालय में अभ्यर्थियों अथवा उनके अधिकृत अभिकर्ता से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 अक्टूबर को की जायेगी। वहीं 23 अक्टूबर को अभ्यर्थियों से नाम वापस लिया जा सकता है। इसके पश्चात निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जायेगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के लिये 07 नवंबर को मतदान होगी और 03 दिसंबर को मतगणना होगी। 


अन्य पोस्ट