दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली में स्वच्छ भारत रन का आयोजन
13-Oct-2023 9:04 PM
एनएमडीसी बचेली में स्वच्छ भारत रन का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 अक्टूबर।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की निरंतरता को बनाये रखते हुए एनएमडीसी के बचेली परियोजना में अक्टूबर में विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।  इसी कड़ी में आज बचेली परियोजना द्वारा स्वच्छ भारत रन का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिभागियों को टी-शर्ट वितरण किए गए। तत्पश्चात परियोजना प्रमुख श्री बी. वेंकटश्वरलु के नेतृत्व में इस रन की शुरुआत की गई। साथ में विभागाध्यक्षगण, यूनियन के पदाधिकारीगण,  कर्मचारीगण व सीआईएसएफ के जवान सम्मिलित हुए।  प्रतिभागियों ने परियोजना के सीआईएसएफ चेक पोस्ट से दौड़ शुरू कर, नगर परिक्रमा करते हुए बैला क्लब बचेली में इस रन का समापन किया।

परियोजना प्रमुख ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता को निरंतर बनाये रखना आवश्यक है।

इस रन का आयोजन स्वच्छता की सेवा के प्रति लोगों में जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। स्वच्छता के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं व गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है, जिसे अक्टूबर में बारी-बारी से परियोजना विभिन्न विभागों में आयोजन किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट