दन्तेवाड़ा

बचेली के नए थाना प्रभारी राकेश यादव ने संभाला कार्यभार
11-Oct-2023 9:33 PM
बचेली के नए थाना प्रभारी राकेश यादव ने संभाला कार्यभार

बस्तर संभाग के चार थानों में दे चुके हैं सेवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 11 अक्टूबर। दंतेवाड़ा जिला के बचेली पुलिस थाना में नवपदस्थ थाना प्रभारी नगर निरीक्षक राकेश यादव ने कार्यभार संभाला। इससे पहले वे सुकमा थाना में पदस्थ थे।

बिलासपुर के रहने वाले राकेश यादव 2008 बैच के पुलिस अधिकारी है। पहली पोस्टिंग धमतरी होने के बाद कोरिया, राजनांदगांव, बस्तर संभाग के चार थानों के इंचार्ज बने, जिसमें छिंदगढ़, चिंतलनार, एर्राबोर, सुकमा थाना शामिल हंै। 

रविवार को कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को पत्रकारों के साथ मुलाकात की एवं पिछले साढ़े तीन साल में बस्तर में कार्य करने का अनुभव साझा किया। 

किसान परिवार से संबंध रखने वाले राकेश बिलासपुर के बिल्हा तहसील, ग्राम बालटोरी के निवासी हंै। विद्या मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा के बाद स्नात्कोत्तर की शिक्षा ग्रहण किये है। उनके पिता शिक्षक है। राकेश का चयन पूर्व में पटवारी पद पर हुआ था, लेकिन आगे और तैयारी कर पुलिस विभाग में चयनित हुए। 

राकेश यादव ने कहा कि नगर में शांति बहाल रखने के साथ-साथ अपराध नियंत्रण करना पहली प्राथमिकता होगी। बचेली क्षेत्र बहुत सुंदर है सभी से सहयोग की अपेक्षा उन्होंने की है। उन्होंने बचेली नगर के टाउनशिप एवं ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण किये।  वहीं इससे पूर्व थाना प्रभारी गोविंद यादव का तबादला सुकमा थाना में हुआ है, जहां उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है।


अन्य पोस्ट