दन्तेवाड़ा

बस्तर बंद का असर बचेली में भी दिखा, दुकानें रहीं बंद
03-Oct-2023 9:47 PM
बस्तर बंद का असर बचेली में भी दिखा, दुकानें रहीं बंद

  एनएमडीसी की दोनों परियोजना में भी नहीं हुआ लौह अयस्क उत्पादन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 3 अक्टूबर। सर्व आदिवासी समाज और कंाग्रेस के आह्वान पर बुलाये गये बस्तर बंद का असर मंगलवार को दंतेवाड़ा जिला के लौह नगरी बचेली में भी देखने को मिला। सुबह से ही दुकानें बंद रहीं। नगर के सब्जी मार्केट, मेन रोड़, शॅपिंग कॉम्पलेक्स, पान दुकान से लेकर बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। 

गौरतलब है कि नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध, स्थानीयों को प्राथमिकता देने एवं मुख्यालय को हैदराबाद से बस्तर में लाने के संबंध में यह बंद बुलाया गया था। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार को जगदलपुर दौरा भी था। 

इस बंद का असर एनएमडीसी की दोनों परियोजना में भी देखने को मिला। दोनों परियोजना बचेली एवं किरंदुल में प्रथम पाली में कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर नहीं जा पाये।

बचेली एवं किंरदुल सीआईएसएफ चेकपोस्ट पर सर्व आदिवासी समाज के सदस्य मौजूद रहे। कर्मियों को खदान व प्लांट में जाने से रोका गया, नारेबाजी की गई। समाचार लिखे जाने तक शाम 6 बजे लौह अयस्क का उत्पादन शुरू नहीं हो पाया था। इस बंद से एनएमडीसी को भारी नुकसान हुआ है। बचेली मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर बजरंग चैक के पास आदिवासी समाज के सदस्य टेंट लगाकर रहे और नारेबाजी की गई।


अन्य पोस्ट