दन्तेवाड़ा

बचेली पालिका में स्वच्छता के लिए श्रमदान
03-Oct-2023 3:21 PM
बचेली पालिका में स्वच्छता के लिए श्रमदान

बचेली,  3  अक्टूबर। स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका बचेली में 1 अक्टूबर, शनिवार को श्रमदान देकर झाडू लगाकर साफ-सफाई किया गया। साथ ही नगर को साफ रखने हेतु लोगो को सफाई के लिए प्रेरित किया गया। नगर के मेन रोड़, बस स्टेंड, गौरव पथ, बाजार क्षेत्र में पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, सीएमओ एमआर सोरी, उपअभियंता गौरव सोनी, पार्षद दमयंती साहु, रीना दुर्गा,धनसिंह नाग, फिरोज नवाब, एल्डरमैन कमला सोनवानी, ब्रम्हा सोनी, नरेन्द्र सोनी, हेमंत मंडावी, विष्णु मंडावी समेत पार्षदो व पालिका के अधिकारी कर्मचारी व स्वच्छता दीदीयो के द्वारा एक घंटे की सफाई की गई।


अन्य पोस्ट