दन्तेवाड़ा
गिट्टी, पत्थर व पौधे डालकर गढ्डों को भरा गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 3 अक्टूबर। सोमवार को जर्जर पुलिया व सडक़ को लेकर पुराना मार्केट शिव मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन किया गया। गड्ढों को गिट्टी, पत्थर के साथ-साथ पौधे डालकर भरा गया।
ज्ञात हो कि नगर के मेन रोड गौरव पथ का निर्माण हुए एक वर्ष नहीं हुए, लेकिन सडक़ पर कई जगहों पर गड्ढे हो गये हैं। पुराना मार्केट शिव मंदिर के पास पुलिया की जर्जर स्थिति किसी से नहीं छिपी है, वहीं किंरदुल से दंतेवाड़ा तक 40 किमी सडक़ की खराब स्थिति से सभी अवगत है।
नगर की आम जनता ने 2 अक्टूबर को जर्जर हो चुकी पुलिया व सडक़ को लेकर पुराना मार्केट शिव मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन किया गया। गड्ढों को गिट्टी, पत्थर के साथ-साथ पौधे डालकर भरा गया। इन खराब सडक़ों के कारण लोगों का आवागमन करना दूभर हो गया है। कई बार जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, पालिका को अवगत कराया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन, विभाग के खिलाफ नगरवासी आक्रोशित दिखे। सडक़ पर इन गड्ढों के कारण लगतार आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हंै।


