दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 सितंबर। लोक निर्माण विभाग द्वारा किरंदुल से दंतेवाड़ा सडक़ का नवीनीकरण कराया जा रहा है। इस दौरान नवीन पुलों का निर्माण भी जारी है। सडक़ के जर्जर स्थान पर वाहनों के आवागमन के दौरान धूल का गुबार उड़ता है, जिससे वाहन चालकों को बड़ी समस्या होती है।
बारिश पूर्व आरंभ किए गए उक्त निर्माण कार्य वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बन चुका हैं। इस सडक़ की स्थिति यह है कि सातधार से दंतेवाड़ा तक दो पहिया वाहन चलाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। सडक़ के दौरान नवनिर्मित पुलों के पहुंच मार्ग गड्ढों से भरे हुए हैं। इसके फलस्वरुप दो पहिया वाहन चलाना भी दुश्वार हो गया है। इस सडक़ के जर्जर स्थान पर वाहनों के आवागमन के दौरान धूल का गुबार उड़ता है, जिससे वाहन चालकों को बड़ी समस्या होती है। वाहनों के आवागमन के दौरान धूल की वजह से हादसे अंदेशा बना रहता है। वाहन चालकों ने सडक़ के जर्जर स्थान पर पानी के छिडक़ाव की मांग की है। जिससे धूल को नियंत्रित किया जा सके।


