दन्तेवाड़ा

इंद्रावती में नाव पलटी, 3 तैरकर निकले, 4 को निकाला
09-Sep-2023 4:15 PM
इंद्रावती में नाव पलटी, 3 तैरकर निकले, 4 को निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 सितंबर।
शुक्रवार दोपहर को दंतेवाड़ा जिले मेें ग्रामीणों से भरी नाव इंद्रावती नदी में  पलट गई। नाविक समेत सवार सात ग्रामीण बहने लगे। जिनमें से 3 तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए, वहीं झाडिय़ों में फंसे चार ग्रामीणों को पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।    

 शुक्रवार को बारसूर के साप्ताहिक बाजार करने के उपरांत 7 ग्रामीण नाव पर सवार होकर गृहग्राम जा रहेे थे। उक्त ग्रामीण कोडऩार और कौशलनार के निवासी हैं। इसी दौरान अचानक इंद्रावती के तेज बहाव में नाव पलट गई और ग्रामीण नदी के तेज बहाव में बहने लगे। पुलिस अधीक्षक गौरव राय को उक्त घटना की सूचना मिली। उन्होंने एसडीआरएफ के दल को तत्काल घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे।  पुलिस ने तत्काल बचाव अभियान चलाया। इस दौरान गंगूराम, गुंडा राम और साईराम कोडऩार- कौशलनार तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए, वहीं चार ग्रामीण राजकुमार, बूटी राम, शुभि और मासा राम इंद्रावती में बहने लगे और बीच नदी में झाडिय़ों में फंस गए थे। जिन्हें पुलिस दल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया।


अन्य पोस्ट