दन्तेवाड़ा
आठ नक्सलियों का समर्पण
03-Sep-2023 2:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 सितंबर। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईए को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली। कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत 8 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष समर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों में मारजूम पंचायत मिलिशिया कमांडर मंगरु कोहरामी (40 वर्ष) और टेटम पंचायत केएमएस अध्यक्ष कुमारी लखमें उर्फ लक्ष्मी मुचाकी (38 वर्ष) कोटरूम प्रमुख रूप से शामिल हंै। उक्त नक्सली लीडरों की गिरफ्तारी पर राज्य शासन द्वारा एक 1 लाख का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसी कड़ी में 6 मिलिशिया सदस्यों ने भी घर वापसी की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


