दन्तेवाड़ा

विद्या भारती विद्यालय में संस्कृत दिवस पर विविध कार्यक्रम
31-Aug-2023 4:34 PM
विद्या भारती विद्यालय में संस्कृत दिवस पर विविध कार्यक्रम

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,  31 अगस्त। नगर के पुराना मार्केट स्थित विद्या भारती विद्यालय में संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन  विद्या भारती के प्राचार्य श्री राम मूरत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र सोनी, वरिष्ठ  शिक्षक वीआर नाग के द्वारा कर किया गया।

  इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत भाषा में गीत, नृत्य, भाषण, संवाद, नाटक की प्रस्तुति दी गई साथ हीं  विविध प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुए। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।  कार्यक्रम का सर्वाधिक आकर्षण संस्कृत भाषा में आयोजित प्रदर्शनी थी जिसमें नित्य उपयोगी व्यावहारिक शब्दों का साक्षात प्रदर्शन किया गया था जिसे देखने हेतु छात्राएं एवं अन्य लोग भी शामिल हुए।  पूरे कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली, शासकीय कन्या शाला,माध्यमिक शाला पटेलपारा और विद्या भारती के छात्र छात्राएं अत्यंत उत्साह के साथ सम्मिलित हुए।

 नगर में संस्कृत भाषा के उत्थान प्रचार प्रसार हेतु इस कार्यक्रम में डॉ. तरुणा सिंह, गायत्री नाग,पार्वती पात्रों, भावना सिंह समेत अन्य शिक्षाओं का विशेष योगदान रहा।

 गौरतलब है कि प्रदेश के विद्यालयों में संस्कृत सप्ताह का आयोजन श्रावण मास में रक्षाबंधन के तीन दिन पहले और तीन दिन बाद तक मनाया जाता है। इस वर्ष स्कूलों में संस्कृत सप्ताह का आयोजन 27 अगस्त से 2 सितंबर तक किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा की महत्ता का प्रतिपादन व प्रचार -प्रसार करना है।


अन्य पोस्ट