दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 अगस्त। किरंदुल के राघव मंदिर में बैलाडीला देवस्थान समिती और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान सावन माह के अंतिम सोमवार को 111 पार्थिव शिवलिंग का महा अभिषेक किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
पुजारी ने बताया कि शिवजी संपूर्ण ब्रह्मांड के परम कल्याणकारी है। जो भी पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजा करता है वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है। शिव पुराण में बताया गया है कि पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से समस्त दुखों का नाश होता है। सनातन परंपरा में भगवान शिव की जितने भी प्रकार से पूजा की विधियां बताई गई है इसमें पार्थिव शिवलिंग पूजन का अत्यधिक महत्व है। मान्यता यह भी है की पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से करोड़ यज्ञों के समान फल मिलता है।
किरंदुल के राघव मंदिर में इस महाभिषेक के आयोजन में 350 से अधिक शिवभक्त जोड़े में शामिल हुए।


