दन्तेवाड़ा

नोडल अधिकारी ने की समीक्षा
07-Aug-2023 9:49 PM
नोडल अधिकारी ने  की समीक्षा

दंतेवाड़ा, 7 अगस्त। जिले में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के द्वितीय चरण की शुरुआत हो चुकी है। जिसके संबंध में आज स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन ने जिले के सभी तहसीलों के बीएलओ, सुपरवाइजर की क्रमवार समीक्षा बैठक लेकर निर्वाचन संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।

जनसंख्या रेशियो और इलेक्शन के अनुसार ईपी रेशियो की भी विस्तृत जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने सेक्टर वाइस मतदान केंद्रों में मतदाताओं की मतदाता सूची में पंजीयन में जानकारी लेते हुए जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी पात्र लोगों का मतदाता सूची में नाम जोडऩे के निर्देश दिए। दंतेवाड़ा जिले में 273 मतदान केंद्र बनाए गए है। 

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए सभी लोगों को चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर देने की बात कही। 

बैठक में स्वीप नोडल अधिकारी ने कहा कि विभागीय कार्यों के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए मतदान का महत्व बताते हुए मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग करने प्रेरित करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम और तहसीलदार प्रमुख रूप सेे मौजूद थे । 


अन्य पोस्ट