दन्तेवाड़ा
मतदाता पुनरीक्षण अभियान 31 तक
07-Aug-2023 3:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 7 अगस्त । भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में कार्यक्रम जारी कर दिया गया है । जिसमें 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची नाम में जुड़वा सकते हैं । दो से 31 अगस्त तक प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाता सूची में नाम जोडऩे, मतदाता सूची में विलोपन कराने, संशोधन एवं स्थानांतरण कराने हेतु दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। 12 अगस्त (शनिवार) 13 अगस्त (रविवार) एवं 19 अगस्त (शनिवार) 20 अगस्त (रविवार) को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


