दन्तेवाड़ा

पुलिस ने बरामद किए लाख रुपए से अधिक के मोबाइल, एक बंदी
30-Jul-2023 7:31 PM
पुलिस ने बरामद किए लाख रुपए से अधिक के मोबाइल, एक बंदी

दंतेवाड़ा 30 जुलाई। पुलिस को मोबाइल चोरी की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए हुए मोबाइल को गिरफ्तार किया।

सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा में प्रार्थी गजेंद्र भास्कर ने शिकायत दर्ज कराई। जिस में उल्लेख किया गया था कि बालक आश्रम चितालूर से विगत 24 जुलाई को 3 मोबाइल चोरी हो गए थे।

पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की। इसी कड़ी में विगत शुक्रवार को पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसका नाम महेंद्र जीत भास्कर था। 

उक्त व्यक्ति गुमडा़ का निवासी है। पुलिस  संदेही व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उसने बालक छात्रावास से मोबाइल चोरी करना स्वीकार लिया। आरोपी व्यक्ति से पुलिस ने 9 नग मोबाइल भी बरामद किए।


अन्य पोस्ट