दन्तेवाड़ा

हत्या कर खेत में फेंकी थी लाश,तीन आरोपी गिरफ्तार
16-Jul-2023 9:25 PM
हत्या कर खेत में फेंकी थी लाश,तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 16 जुलाई।
कुआकोंडा पुलिस ने गोंगपाल गांव में ग्रामीण की हत्या के तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने हत्या कर खेत में लाश फेंक दी  थी। 

पुलिस के अनुसार विगत दिवस जोगा पोडिय़ामी ने पुलिस थाने में आवेदन दिया कि राजू पोडिय़ामी उम्र 35 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।

पुलिस ने हत्याकांड के संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें 3 संदिग्ध जनों से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों में संजय उर्फ टॉकी (19 वर्ष), मेसी उर्फ भीमा पोडिय़ामी (29 वर्ष), भीमा पोडिय़ामी (30 वर्ष) प्रमुख रूप से शामिल है।

आरोपियों ने जानकारी में बताया कि तीनों ने मिलकर चाकू और लकड़ी की हथियार से राजू की बाड़ी में हत्या की थी। इसके उपरांत उसके शव को खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया।


अन्य पोस्ट