दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा
16-Jul-2023 8:59 PM
कलेक्टर ने मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा

कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

दंतेवाड़ा 16 जुलाई। प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं पर्यटन नगरी पुरातत्व स्थलों, मंदिरों की ऐतिहासिकता को बरकरार रखते हुए उसे नए स्वरूप दिए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिनों कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया और संबंधितों  को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों देखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। उन्होंने भ्रमण के दौरान आस पास क्षेत्र को सौंदर्यीकरण के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक आकर्षित हो साथ ही मंदिर परिसर के आसपास सफाई व्यवस्था रखने को कहा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट