दन्तेवाड़ा

मिलेट मेला जावंगा में कल
13-Jul-2023 9:35 PM
मिलेट मेला जावंगा में कल

  किसानों की होगी भागीदारी  

दंतेवाड़ा, 13 जुलाई । जिले में जैविक खेती मिशन योजनान्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला मिलेट कार्निवाल का आयोजन 14 जुलाई को हीरानार कडक़नाथ हब में किया जाएगा। इस किसान मेले में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के द्वारा कोदो, कुटकी एवं रागी से विभिन्न व्यंजन तथा इनको बनाने की विधि बताई जाएगी साथ ही कोदो कुटी एवं रागी फसल की उत्पादन तथा उत्पादकता बढ़ाने हेतु उन्नत तकनीकों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। 

कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुधन विभाग मत्स्य विभाग, भूमगादी एवं समियता मठ के विशेषज्ञों द्वारा जैविक खेती को बढावा देने हेतु विभिन्न घटकों पर कृषकों से चर्चा की जायेगी। सभी विभागों द्वारा मेला स्थल पर विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल में चयनित कृषकों को उन्नतशील किस्म के कोदो कुटकी रागी तथा कृषि साहित्य का वितरण किया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर किसान मेला सह मिलेट कार्निवाल का लाभ उठाएं। 


अन्य पोस्ट