दन्तेवाड़ा

दुपहिया चोरी, गिरफ्तार
10-Jul-2023 9:45 PM
दुपहिया चोरी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10  जुलाई।
पुलिस ने दुपहिया चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर  गाडिय़ां बरामद की है।

पुलिस के अनुसार 5 जुलाई को प्रार्थिया सविता हपका निवासी चितालंका ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक जुलाई  की रात में अपनी पुरानी स्कूटी होण्डा एक्टिवा क्रमांक सीजी/18.एन/6894 5जी सिल्वर ब्लैक कलर की किमती लगभग 40,000 /रूपये को अपने घर के बाहर सडक़ किनारे खड़ी करी थी, रात लगभग 12.00 बजे के बाद हम लोग घर के अंदर सो गये । अगले दिन दो जुलाई  की सुबह लगभग 07.30 बजे उठकर बाहर निकलकर देखी तो मेरी स्कूटी खड़े किये स्थान पर नहीं थी उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। 

नौ जुलाई को प्रार्थी योगेश पोयाम निवासी आंवराभाटा दन्तेवाड़ा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 जुलाई की सुबह 9 बजे  किराये के घर के सामने मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक सीजी-18पी 3216  काले रंग की पुरानी किमती 30,000/रूपये खड़ा कर रखा था । करीबन 11 बजे अपने घर से पुलिस लाईन जाने निकला और मेरा मोटर सायकल को देखा तो मेरे खड़े किये जगह पर नही था तब आसपास पता तलाश किया नही पता चला।

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर  9 जुलाई को संदेही ऋषभ कोरेटिया  उम्र 20 वर्ष गीदम  को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर बताया कि एक जुलाई को चितालंका से स्कूटी होण्डा एक्टिवा एवं  5 जुलाई को आंवराभाटा से स्प्लेण्डर मोटर साईकिल  काले रंग की चोरी की घटना कबूल करने पर उक्त दोनों प्रकरण के मोटर साईकिल एवं स्कूटी को बरामद किया गया है  एवं आरोपी  ऋषभ कोरेटिया को नौ जुलाई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 


अन्य पोस्ट