दन्तेवाड़ा
टायर फटा, हाईवा में लगी आग
02-Jul-2023 8:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 जुलाई। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना अंतर्गत नकुलनार में टायर फटने से हाईवा में आग लग गई। इससे हाईवा जलकर खाक हो गया। किरंदुल से लौह अयस्क के अपशिष्ट पदार्थ को ले जा रही हाईवा वाहन सीजी 18 -पी 73 66 का नकुलनार स्थित पेट्रोल पंप के समीप टायर फटा, इसके उपरांत वाहन में आग लग गई। इससे हाईवा जलकर खाक हो गया। उक्त हाईवा किरंदुल निवासी हेमंत नायक की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


