दन्तेवाड़ा

लाइट्स के पोल व गोलपोस्ट के कारण मैदान के हेलीपैड पर नहीं उतर पाया हेलीकॉप्टर
17-Jun-2023 9:04 PM
लाइट्स के पोल व गोलपोस्ट के कारण मैदान के हेलीपैड पर नहीं उतर पाया हेलीकॉप्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 17 जून।
शनिवार को बचेली नगर में एक अजीब वाकिया देखने को मिला। सुुबह करीब 10 बजे एक हेलीकॉप्टर आसमान में कुछ देर तक उड़ता रहा। केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान के हैलीपैड के पास सीआईएसएफ बचेली के जवान व स्थानीय पुलिस भी मौजूद रहे। कुछ देर तक आसमान में उडऩे के बाद हेलीकॉप्टर मैदान में नहीं उतर सका। 

बताया गया कि फुटबॉल मैदान जहां हेलीपैड बनाया गया है, वहां फुटबॉल खेल चलने के कारण लाईट्स के खंबे व गोल पोस्ट बनाये गये हंै। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन लाईट्स के खंबों एवं गोल पोस्ट के कारण हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया।
 
बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के उच्चाधिकारी के आने का था। नगर में ऐसा पहली बार हुआ है। सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस के जवान हेलीपैड व मैदान के आसपास तैनात थे। अधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमें पता नहीं कौन आ रहे हंै।


अन्य पोस्ट