दन्तेवाड़ा

हाई स्कूल मैदान में होगा योग दिवस
17-Jun-2023 9:01 PM
हाई स्कूल मैदान में होगा योग दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 17 जून।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को नवम अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का गरिमामय पूर्ण आयोजन किया जाएगा। 

इस वर्ष जिला स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन इंडोर स्टेडियम हाईस्कूल के पास दन्तेवाड़ा में किया जा रहा है।
 
योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को प्रात: 7 से 8  बजे के मध्य मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा कराया जाएगा। सभी विभाग प्रमुख, कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के जनसामान्य अधिकाधिक संख्या में निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर प्रात: 6.30 बजे पहुंच सहभागिता दिखाते हुए अवसर का लाभ लेवें।


अन्य पोस्ट