दन्तेवाड़ा

बैलाडीला से नागपुर के लिए बस सेवा शुरू
16-Jun-2023 9:29 PM
बैलाडीला से नागपुर के लिए बस सेवा शुरू

13 घंटे में पूरी होगी 650 किमी की यात्रा, किराया 1360 रुपए

बचेली, 16 जून। दंतेवाड़ा जिला के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। गुरुवार को बैलाडीला किरंदुल से महाराष्ट्र के नागपुर जाने के लिए बस सेवा का शुभारंभ हुआ। इस बस सेवा के शुरू हो जाने से यात्री सीधे नागपुर आ जा सकेंगे।

30 सीट वाली कृष्णा ट्रेवल्स की यह बस किरंदुल से शाम को 4 बजे निकलेगी, जो अगले दिन सुबह 5 बजे नागपुर पहुंचेगी। वहीं नागपुर से 5.45 शाम को बैलाडीला के लिए रवाना होंगी। प्रतिदिन 650 किमी इस यात्रा में किरंदुल बचेली, दंतेवाड़ा, गीदम, जगदलपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी से पहले पुरुर होते बालोद, राजनांदगाव होते महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी, वहां से भंडारा फिर नागपुर पहुंचेगा। किराया 1300 रूपये है। गुरुवार को पत्रकार गोविन्द नाग व दुर्जन सिंह द्वारा श्रीफल फोडक़र बस शुभारंभ किया गया। 

बैलाडीला के यात्रियों को लाभ मिलेगा। पहले नागपुर जाने क लिए रायपुर तक जाना पड़ता था, फिर वहां से नागपुर के लिए अलग बस पकडऩा पड़ता था।

बचेली में नाइक ट्रेवल एजेंसी ने बताया कि अगले 1-2 माह में रूट में गीदम, बीजापुर, भोपालपट्टनम होते हुए नागपुर जाएगी।


अन्य पोस्ट