दन्तेवाड़ा

नाबालिग छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार
14-Jun-2023 9:50 PM
नाबालिग छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार

कोर्ट के निर्देश पर कराया गर्भपात
दंतेवाड़ा 14 जून।
दंतेवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग स्कूली छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार नाबालिग छात्रा का विकास यादव नामक युवक ने बलात्कार किया था। इसके उपरांत छात्रा गर्भवती हो गई। परिजनों के आवेदन पर कोतवाली थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास यादव को हिरासत में ले लिया।

उक्त छात्रा का न्यायालय के निर्देश पर जिला अस्पताल में गर्भपात कराया गया। इसके उपरांत शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ा। फिलहाल छात्रा का उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट