दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 जून । दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है, इसमें परिस्थितियां बाधक नहीं होती है। आदिवासी विकास विभाग दंतेवाड़ा में उपायुक्त पद पर पदस्थ डॉ. आनंद जी सिंह और गीता सिंह ने इस उक्ति को चरितार्थ किया है।
मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विगत दिवस रायपुर के वृंदावन हॉल में आनंद सिंह को ग्रामीण विकास के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने हेतु विशिष्ट अधिकारी के रूप में छत्तीसगढ़ अचीवर्स पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह के मुख्य अतिथि संदीप मारवाह कुलपति फिल्म सिटी नोएडा, मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और विधायक भिलाई देवेंद्र यादव द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसी कड़ी में गीता सिंह को ग्रामीण शिक्षक के रूप में विशिष्ट कार्य करने हेतु छत्तीसगढ़ एचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। गीता सिंह ने कैंसर से जूझते हुए शिक्षक की भूमिका को कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। उल्लेखनीय है कि सिंह दंपत्ति को इससे पूर्व के पुरस्कारों से अलंकृत किया जा चुका है। इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर शुभचिंतकों नें शुभकामनाएं प्रेषित की है।


