दन्तेवाड़ा

साप्ताहिक बाजार में 2 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त
11-Jun-2023 5:05 PM
साप्ताहिक बाजार में 2 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त

दंतेवाड़ा, 11 जून। साप्ताहिक मॉडल बाजार मावलीगुड़ा में नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल ने बाजार स्थल में दुकानों में छापा मारा। इस दौरान शासन के आदेश की अवहेलना कर रहे दुकानदारों से ंिसंगल यूज प्लास्टिक जमा कर चालानी कार्रवाई की गई।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बारसूर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारसूर वार्ड- 02 साप्ताहिक मॉडल बाजार मावलीगुडा में नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा बाजार स्थल में दुकानों पर औचक छापेमारी की गई। इस दौरान शासन के आदेश की अवहेलना कर रहे दुकानदारों से प्लास्टिक जमा कर उनके खिलाफ नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई। इस मौके पर कुल 2 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्ती करके राशि 1000 रुपये दंड स्वरूप वसूल की गई। इस दौरान प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ लोगों को घर से थैला लेकर निकलने के लिए भी जागरूक करने के अलावा एवं प्लास्टिक के विकल्प के बारे में बताया गया। 


अन्य पोस्ट