दन्तेवाड़ा

गाटम के शहीदों को किया नमन
09-Jun-2023 9:19 PM
गाटम के शहीदों को किया नमन

12 साल पहले नक्सल विस्फोट में 10 जवान हुए थे शहीद

दंतेवाड़ा 9 जून। आज गाटम के शहीदों को नमन किया गया। ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना अंतर्गत घाटम में डुमाम नदी के पुल के समीप 9 जून वर्ष 2011 को नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट किया गया था। इस शक्तिशाली विस्फोट की चपेट में 10 जवान शहीद हुए थे। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय की निर्देशन में पुलिस थाना कटेकल्याण में थाना प्रभारी साकेत बंजारे के नेतृत्व में जवानों ने सभी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जवानों के शौर्य की सराहना की गई।


अन्य पोस्ट