दन्तेवाड़ा

हत्या-बलात्कार का प्रकरण दर्ज महिला की मिली थी लाश
31-May-2023 8:48 PM
हत्या-बलात्कार का प्रकरण दर्ज  महिला की मिली थी लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा 31 मई। दंतेवाड़ा जिले के गीदम विकासखंड अंतर्गत गांव में पानी भरने के लिए गई महिला की विगत 28 मई को हत्या हुई थी। महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने पर परिजनों ने ही गीदम पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि महिला की हत्या दोपहर से शाम के मध्य की गई थी। महिला के साथ में बलात्कार भी किया गया था, परंतु महिला के साथ गैंगरेप नहीं हुआ था।

उन्होंने कहा कि परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने हत्या एवं बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक महिला के गले में चोट के निशान मिले। पुलिस द्वारा महिला के नमूने को एफएसएल जांच हेतु भेजा गया है। जांच के उपरांत ही निष्कर्ष मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी, इसके उपरांत घटनाक्रम का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।


अन्य पोस्ट