दन्तेवाड़ा

शराब घोटाला, फूंका पुतला
11-May-2023 9:58 PM
शराब घोटाला, फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 11 मई।
भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले बुधवार को दंतेवाड़ा जिले के मंडल इकाइयों द्वारा 2000 करोड़ के शराब घोटाले के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग करते हुए पुतला दहन किया गया। 

इस मौके पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कांग्रेसी कुशासन की सच्चाई से लोगों को अवगत कराया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं से पूर्ण शराबबंदी का वायदा करके सत्ता में आयी कांग्रेस की भूपेश सरकार ने शराब को अवैध कमाई का जरिया बनाकर अनवर ढेबर को इस घोटाले का सरगना बना दिया और उसके द्वारा वसूली की रकम ‘ऊपर’ तक पहुंचाई गई।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश कश्यप ने कहा कि शराब घोटाला करके 40 प्रतिशत तक के राजस्व की क्षति पहुंचाई गई जो सत्ता के संरक्षण के बिना संभव नहीं है।

भाजपा मीडिया प्रभारी राहुल असरानी ने कहा कि शराब घोटाले के खुलासे से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की असलियत सामने आ गई है। बजट अनुमान के आंकड़े से भी ये प्रतीत हो चुका था कि राजस्व के कारोबार में कोई सुनियोजित खेल चल रहा है। शराब के गोरखधंधे की रकम सत्ता संरक्षण में चल रहे रैकेट की तिजोरी में गई।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा ने कहा कि जब से ईडी ने छापेमारी शुरू की तब से आबकारी राजस्व में इजाफा होना इस बात की तस्दीक करता है कि 4 साल में भूपेश-सरकार ने 2000 करोड़ रुपए का घोटाला किया।

अपने संबोधन में भाजपा समर्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनीष सुराना ने कहा कि शराब घोटाले के भंडाफोड़ के बाद मुख्यमंत्री बघेल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। ईडी को इस घोटालेबाजी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूमिका की भी गहराई से जांच करनी चाहिए।

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता गुप्ता ने कहा कि कोयला, रेत, जमीन, राशन के बाद शराब घोटाले ने कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र को जगजाहिर कर दिया है। इसी तरह डीएमएफ घोटाले में भी बंदरबांट हुई है और खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम विधानसभा में इसका खुलासा कर चुके हैं। 

पुतला दहन कार्यक्रम को दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा, बचेली, किरंदुल, कटेकल्याण एवं बारसूर मण्डल में आयोजित किया गया इस दौरान भाजपा जिला पदाधिकारी, समस्त मण्डल एवं मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारीयों ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। पुतला दहन में भाजपा पदाधिकारी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट