दन्तेवाड़ा
गुड़से में बोरवेल खनन, ग्रामीणों में हर्ष
09-May-2023 3:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 9 मई। विगत माह ब्लॉक कटेकल्याण के ग्राम गुड़से के निवासियों द्वारा पेयजल समस्याओं के संबंध में जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया,
इसके चलते विभाग द्वारा सर्वे उपरांत मिकागुड़ीपारा, कडक़ीपारा व देवगुड़ी में बोर खनन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है साथ ही ग्राम के आश्रित उसकोपारा व राजापारा में सडक़ निर्माण के अभाव में बोर खनन गाड़ी के नहीं पहुंच पाने से सडक़ निर्माण उपरांत बोर खनन करने की जानकारी दी गई। बहरहाल ग्राम के मुख्य स्थानों में बोर खनन होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


