दन्तेवाड़ा

वाहन की ठोकर से बारहसिंघा घायल
28-Apr-2023 8:57 PM
वाहन की ठोकर से बारहसिंघा घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 28 अप्रैल।
दंतेवाड़ा के पातररास स्थित स्थाई रोपणी के समीप शुक्रवार दोपहर वाहन की ठोकर से बारहसिंघा घायल हो गया। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उक्त हिरण का इलाज कराया जा रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक बारहसिंघा नर किस्म का है। मुख्य सडक़ पार करते हुए हिरण घायल हो गया था।


अन्य पोस्ट