दन्तेवाड़ा

सडक़ दुर्घटना में शिक्षाकर्मी की मौत
26-Apr-2023 10:12 PM
सडक़ दुर्घटना में शिक्षाकर्मी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 26 अप्रैल।
दंतेवाड़ा में विगत मंगलवार रात्रि सडक़ हादसे में एक शिक्षाकर्मी ने दम तोड़ दिया। घटना की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है।

ज्ञात हो कि प्राथमिक शाला रेवाली में पदस्थ शिक्षा कर्मी वर्ग-3 आमेर ताती मंगलवार शाम खूंटेपाल जा रहे थे, इसी दौरान मुख्य सडक़ से उनकी दोपहिया मुख्य सडक़ से नीचे जा गिरी। जहां गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी जाने पर परिजनों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। 

कुआकोंडा थाना प्रभारी द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शिक्षाकर्मी कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत गढ़मिरी  गांव का निवासी था।


अन्य पोस्ट