दन्तेवाड़ा

पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
16-Apr-2023 9:40 PM
पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 दंतेवाड़ा, 16 अप्रैल।
दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना अंतर्गत पति ने संदेह की वजह से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि भांसी के बुधराम पारा निवासी चमरू कुंजाम (60 वर्ष) ने भांसी थाने में 8 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसकी नातिन ने विगत दिवस उसके पिता द्वारा मां रामवती नायक की हत्या करना बताया, जिसे उन्होंने झूठ समझा। 

उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को ही सुबह 5 बजे सुधीर  तेलाम ने उनकी बेटी की उनके दामाद द्वारा हत्या की जानकारी दी। इस उपरांत ग्रामीणों ने उनके दामाद मुरली नायक के साथ मारपीट की। 

पुलिस ने  मुरली नायक (26 वर्ष) को हिरासत में ले लिया। इसके पश्चात उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया,  जहां से आरोपी मुरली नायक जिला अस्पताल से फरार हो गया. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की गई।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर की सहायता से आरोपी की पतासाजी के निर्देश दिए। आरोपी मुरली 14 अप्रैल को दैनिक उपयोग की सामग्रियां लेने हेतु अपने घर पहुंचा। जहां उसे भांसी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 


अन्य पोस्ट