दन्तेवाड़ा

कुर्मी समाज का वार्षिक मिलन समारोह
15-Apr-2023 10:04 PM
कुर्मी समाज का वार्षिक मिलन समारोह

बचेली, 15 अप्रैल। छग क्ष.कुर्मि. समाज बचेली इकाई का वार्षिक मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगेश्वर प्रसाद वर्मा छ.ग.मनवा कुर्मि समाज  रायपुर राज एवं  संतोष आडिल प्रमुख सलाहकार उपस्थित थे। 

मुख्य अतिथियों द्वारा सामाजिक बुराई को दूर कर समय के साथ समाज को चलने की सलाह एवं कुछ प्रतिबंध एवं सुधार कार्यों पर प्रेरणा दायक संबोधन दिया।   इस आयोजन में बच्चों का आंतरिक खेलकूद प्रतियगिता का भी आयोजन हुआ। विजयी बच्चों को  पुरस्कार मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के.एल.वर्मा (अध्यक्ष) ने  दिया।  मंच संचालनअनिरूद्ध कश्यप ने किया।

कार्यक्रम में किरन्दुल से पधारे हमारे समाज प्रमुख  वाय.आर वर्मा अध्यक्ष एवं (सलाहकार),  घनश्याम वर्मा सचिव विश्वजीत वर्मा छग कुर्मि क्ष समाज किरन्दुल इकाई एवं बचेली जिला एवं तहसील साहू समाज अध्यक्ष एवं सचिव  भूपेन्द्र साहू एवं  कमलेश साहूं, एवं हल्बा समाज के सचिव एवं अध्यक्ष  व्ही.पी.कोठारी, सहारे के अलावा दन्तेवाड़ा जिला के अध्यक्ष  अनिरुध्द कश्यप छग कुर्मि क्ष समाज जिला प्रमुख बचेली इकाई के अध्यक्ष के.एल.वर्मा, सचिव  धीरेन्द्र देशमुख योगेन्द्र चन्द्राकर नरेन्द्र वर्मा ,केमेद्र वर्मा  प्रफुल्ल मढ़रिया देवेन्द्र, एवं देवेन वर्मा  मुख्य कार्यकर्ता में  तारकेश्वर वर्मा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट