दन्तेवाड़ा
हनुमान जयंती पर निकाली शोभायात्रा
09-Apr-2023 9:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
किरंदुल, 9 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लौह नगरी किरंदुल में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दंतेवाड़ा से लाई गई विशाल गदा आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इस गदा को रामा बूटी तपोवन में स्थापित किया जाएगा। शोभायात्रा रिंग रोड से होते हुए बंगाली कैंप, रामपुर कैंप होते बस स्टैंड, डबल स्टेारी, टाईप थ्री, गांधी नगर होते पूरे नगर में भ्रमण करते हनुमान टेकरी पहुंचा। डीजे के धुन पर सभी रामभक्त झूमते नजर आए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


