दन्तेवाड़ा

मेले से नक्सल आरोपी गिरफ्तार
06-Apr-2023 8:57 PM
मेले से  नक्सल आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा 6 अप्रैल। दंतेवाड़ा में पुलिस को नक्सली उन्मूलन अभियान में बुधवार को कामयाबी मिली। जिला आरक्षी बल के जवानों ने तुमरीगुंडा मेला के दौरान एक नक्सली को हिरासत में ले लिया। 

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक जिला आरक्षण बल के जवानों का दल तुमरीगुंडा गया हुआ था। मेले में अप्रिय घटना को रोकने पुलिस सतर्क थी। 

पुलिस दल के तुमरी गुंडा पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर छिपने लगा। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की घेराबंदी कर संदिग्ध युवक पूछताछ की गई। जिसमें उसकी शिनाख्त सन्नू पोयाम के रूप में हुई । उक्त युवक इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत काकवर पंचायत विकास शाखा अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट