दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली का लौह अयस्क उत्पादन में नया कीर्तिमान
05-Apr-2023 9:09 PM
एनएमडीसी बचेली का लौह अयस्क उत्पादन में नया कीर्तिमान

कर्मचारियों व अधिकारियों के कठिन परिश्रम का परिणाम- बी. वेंकटश्वर्लु 
बचेली, 5 अप्रैल।
देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी की बचेली परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में लौह अयस्क का रिकार्ड उत्पादन किया है। 

इस वित्तीय वर्ष में 147.16 लाख टन आरओएम का उत्पादन हुआ वही एलसीएफ उत्पादन में 145.15 लाख टन। निक्षेप क्रं. 5 में आरओएम उत्पादन 86.60 लाख टन एवं एलसीएफ उत्पादन में 84.64 लाख टन रहा। आरओएम उत्पादन में पिछला रिकार्ड वर्ष 2021-22 का था जब 145.07 लाख टन हुआ था। 

बचेली काम्पलेक्स ने मार्च 2023 में 22.69 लाख टन आरओएम उत्पादन एवं 20.95 लाख टन एलसीएफ उत्पादन कर  कर अब तक के किसी भी माह की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि अर्जित की है। बचेली काम्पलेक्स ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में सडक़ मार्ग से 9.18 लाख टन प्रेषण कर अब तक के किसी भी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है। 

परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु ने इस रिकार्ड के लिए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आगामी वित्तीय वर्ष में भी परियेाजना उत्पादन एवं उत्पादकता के नवीन आयाम छूकर उत्पादन एवं प्रेषण के नवीन कीर्तिमान स्थापित करेगी।


अन्य पोस्ट