दन्तेवाड़ा

ठेकेदारों ने बिना पीटपास के रेत परिवहन करते 3 हाईवा पकड़ा
06-Mar-2023 9:19 PM
ठेकेदारों ने बिना पीटपास के रेत परिवहन करते  3 हाईवा पकड़ा

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 मार्च।
ठेकेदारों को रेत की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रेत माफिया धड़ल्ले से बड़े-बड़े ठेकेदारों को रेत  प्रदान कर रहे हैं वह भी बिना पीटपास के और उनका परिवहन हाईवा में चल रहा है। आज  बचेली स्टार पेट्रोलियम के पास ठेकेदारों ने 3 हाईवा पकड़ लिया, जिसमें बिना पीटपास के रेत परिवहन करते पाया गया।

ठेकेदारों का आरोप है कि रेलवे के कार्य में लगे ठेकेदार को रेत के भंडार प्रदान किया जा रहा है, जिनके पास रेत का पहाड़  जमा हो चुका है उसके बावजूद भी उन्हें दे दिया जा रहा है और जिन्हें जरूरत है उन्हें मनमानी कीमत पर रेत  के सौदे किए जा रहे हैं।

क्रोधित ठेकेदारों ने आज वाहन को खड़ा कर दिया और पुलिस थाने को सूचित किया। सूचना पर 3 हाईवा रेत से भरी को थाने में खड़ा किया। सभी की मांग है इन पर कार्रवाई हो।

नगर निरीक्षक ने कार्रवाई का पूर्ण आश्वासन दिया और जांच कर माईनिंग को भेजने की बात कही।


अन्य पोस्ट